Mulayam Singh Yadav Charitable Trust aims to make the thoughts and ideas of Socialism and social justice reach on the ground level. We envision a future where collaboration and innovation drive sustainable solutions, fostering resilience and independence. Through our commitment to compassion and inclusivity, we aim to ...
Mulayam Singh Yadav ji was born on 22 November 1939 in Etawah. He was respectfully addressed as 'NETA JI'. He was greatly influenced by the ideas of Ram Manohar Lohia ji and joined the socialist movement during the 1950s to fight for the rights of farmers. He was also called 'LITTLE NAPOLEON' by former Prime Minister of India Chaudhary Charan Singh. He was first elected as...
Read Moreकिसानों की स्थिति में सुधार अत्यंत जरूरी हैं। हालात यह हैं कि बाकी सभी धंधे तो फायदे में हैं, लेकिन किसान घाटे में हैं। बहुत बड़ी संख्या में किसान गरीबी की रेखा के नीचे हैं। यदि कृषि कार्यों में किसानों के परिवार की भी मेहनत जोड़ दें तो साफ पता चलेगा कि किसान जितना घाटे में है, उतना घाटे में कोई नहीं है। इस स्थिति को बदलना बेहद जरूरी है।मुलायम सिंह यादव (संस्थापक, समाजवादी पार्टी)
समाजवादी पार्टी की नीति है किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्हें सस्ते दामों पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए। सिंचाई की उचित व्यवस्था हो ताकि उत्पादन बढ़े। फसलों को उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित हो। इसी तरह नौजवानों के लिए नौकरी का इंतजाम किया जाना चाहिए। युवाओं को नौकरी व रोजगार देना केंद्र व प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होती है। सरकारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।मुलायम सिंह यादव (संस्थापक, समाजवादी पार्टी)
देश में बदलाव की राजनीति चल रही है और समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे देश में परिवर्तन की चल रही इस राजनीति को कामयाब बनाएं। मुझे उम्मीद है कि युवा इसे सफल बनाएंगे। आम लोगों को समाजवादी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं। लोग जो आशा करते हैं, उन आशाओं को पूरा करने की कोशिश करना समाजवादियों का दायित्व है।मुलायम सिंह यादव (संस्थापक, समाजवादी पार्टी)
युवा ही देश का भविष्य हैं। युवा ही क्रांति लाते हैं। युवाओं की स्वाभाविक पसंद समाजवादी पार्टी है इसलिए सपा के युवा कार्यकर्ताओं को समाजवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। यही विचारधारा सामाजिक न्याय को सुनिश्चित कर सकती है। समाज से विषमता समाप्त कर समानता लाना ही समाजवादी पार्टी का ध्येय है।मुलायम सिंह यादव (संस्थापक, समाजवादी पार्टी)